ऐसे कामों में थोड़े से पल जाते हैं - अमन अक्षर


ऐसे कामों में थोड़े से पल जाते हैं. 
दिल अगर रख लो, दिल भी बहाल जाते हैं.
इक असर  इन दवाओं का इतना है बस 
ज़ख्म भरते नहीं हैं, बदल जाते हैं. 

अमन अक्षर 

Comments