मौन बंसी मौन होकर क्या बताये - अमन अक्षर


मौन बंसी मौन होकर क्या बताये 
हर समर्पण सांस से हारा हुआ है 
मैं अकेलेपन का वो उठता धुआँ हूँ 
जो तुम्हारे डीप का मारा हुआ है 

अमन अक्षर 


Comments